बूढ़ानाथ घाट छठ व्रतियों के लिए सज कर हुआ तैयार
मेयर व डिप्टी मेयर ने किया दीपनगर घाट का निरीक्षण
शनिवार को मेयर वसुंधरा लाल व उप मेयर डॉ. सलाह उद्दीन अहसन ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूढ़ानाथ घाट पर अंग सेवा समिति द्वारा की गई तैयारी का जायजा लिया और उसमें जो भी कमी है उसको पूरा करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष अभय घोष “सोनू” ने बताया बूढ़ानाथ घाट पर गंगा के पानी की सफाई चल रही है। पूरे गंगा तट पर बालू और पुआल बिछा दिया गया है, जिससे की छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार का दलदल का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बूढ़ानाथ घाट पर छठ व्रती बूढ़ानाथ रिवर फ्रंट जो स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाया गया है उसका भी उपयोग किया जाएगा।
रविवार के दिन 2 बजे से बूढ़ानाथ घाट के रिवर फ्रंट का शुभारंभ होगा सूर्य भगवान के प्रतिमा का पूजन और शाम 4 बजे नए घाट का शुभारंभ होगा। शाम 5 बजे गंगा महाआरती व रात 8 बजे महाप्रसाद का भोग लगाकर भक्त जनों के बीच वितरण किया जाएगा। सोमवार की सुबह अर्घ्य की समाप्ति के बाद छठ व्रती का पारण मिट्टी के बर्तन में दही पेड़ा एवं नींबू का शरबत समिति के सभी सदस्यों के द्वारा दिया जाएगा।