Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : किलकारी बिहार बाल भवन में परम्परागत तरीके से मनाया गया मातृ दिवस

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
Screenshot 20240513 113317 WhatsApp scaled

भागलपूर : अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस है,आज की युवा पीढ़ी अपने अपने फेसबुक आईडी पर अपने मां के साथ फोटो अपलोड कर रहे हैं चाहे मां कहीं भी हो किसी भी हालत में क्यों न हो?

कलयुग के इस प्रथम चरण में मां और बच्चे का केवल बनावटी प्रेम दिखाई देती है।लेकिन इससे हट कर आज किलकारी बिहार बाल भवन कंपनीबाग और बरारी शाखा में परंपरागत तरीके से मातृ दिवस मनाया गया।सभी बच्चों ने अपनी अपनी माताश्री का चरणामृत ग्रहण किया,गीत गाकर अपनी भावनाओं को माताश्री के समक्ष प्रस्तुत किया।

साथ ही तमाम माताओं ने अपने बच्चों को दिल से आशीर्वाद दिया।इस तरह के कार्यक्रम से देश व प्रदेश के तमाम बच्चों और उसके माता-पिता को एक नयी अध्याय की प्रेरणा मिल सकती है।

 

बाइट-रूपा, किलकारी