भागलपुर के बिहार बाल भवन किलकारी में चल रही 15 दिनों से चकय चक धूम समर कैंप आयोजन का समापन हो गया।जहां किलकारी में समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील जैन, रितेश रंजन, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रूपा रानी सहायक कार्यक्रम अधिकारी साहिल राज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं पंन्द्रह दिवसीय चकय -चक धूम समर कैंप में समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती की गयी। जिसमें कत्थक, हरियाणवी नृत्य,सितार वादन, कुस्ती सहित कई कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।
वहीं किलकारी के बच्चों द्वारा मूर्तिकला, चित्रकला, खो -खो, जलेबी दौड़,बेलून रेस,जूस पियो प्रतियोगिता सहित कई कलाओं का प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन किया गया। जहां आयोजित पंद्रह दिवसीय समर कैंप में करीब दो हजार से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।