Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर कि जिया झा को 10वीं में 94.2 प्रतिशत अंक

ByKumar Aditya

मई 7, 2024
20240507 095944

माउंट असीसी की छात्रा जिया झा ने 10वीं की परीक्षा में 94.2 अंक हासिल किये हैं। जिया को अंग्रेजी में 98, इतिहास में 99, जीवविज्ञान में 98 और कंप्यूटर में 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर वीजे सचदेवा स्कूल की निदेशक किरण झा व वाचस्पति झा ने खुशी जताई है। इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर जिया के बड़े भाई जय झा दिल्ली में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।