भागलपुर। टीएनबी कॉलेज में मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता पाठक चेक गणराज्य जाएंगी। वे अपने शोश पत्र के लिए इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ सायकोलॉजी के लिए चयनित हुई हैं। यह आयोजन 21 से 26 जुलाई को होगा। डॉ. श्वेता ‘विद्यार्थियों के हैप्पीनेस पर उनके व्यक्तित्व, नियंत्रण केंद्र और शैक्षणिक उछाल का प्रभाव’ पर अपनी बातें रखेंगी। डॉ. श्वेता ने बताया कि शोध का उद्देश्य छात्रों में खुशी को बढ़ाने और पढ़ाई के दबाव को कम करने वाले कारणों को खोजना है।
भागलपुर की डॉ. श्वेता चेक गणराज्य में देंगी लेक्चर


Related Post
Recent Posts