भागलपुर। लोहिया पुल से बाईपास तक बदहाल हो चुकी भागलपुर-बौंसी रोड की स्थिति के सुधरने की उम्मीद बनी है। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग चार किलोमीटर तक बनवाने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने पथ निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर इस सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत कराया है। साथ ही पथ निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क के निर्माण एवं चौड़ीकरण के प्रस्ताव से अवगत भी कराया है।