भागलपुर : शहर की सड़कें ऐसे ही संकीर्ण है। उसके ऊपर हर सड़कों के किनारे अवैध रूप से फुटकर विक्रेताओं द्वारा दुकान लगा दी जाती हैं। जिससे शहर वासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और शहर देखते ही देखते जाम में तब्दील हो जाता है।
इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने तिलकामांझी चौक से लेकर होली फैमिली वाले रास्ते में सभी फुटकर दुकानदारों की दुकानों को हटाकर फुटपाथ के क्षेत्र में लगवाया है। यह अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि एक तरफ जहां जिला प्रशासन का अवैध रूप से बने दुकानों पर जो अभियान चला है,वह कब अमल हो पता है या फिर से यह दुकान इस तरह सज जाती है।