Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: कुरकुरे को लेकर हुआ था विवाद, महिला को गंवानी पड़ी जान

ByKumar Aditya

दिसम्बर 3, 2023
20231203 135338

कुरकुरे को लेकर हुआ था विवाद, महिला को गंवानी पड़ी जान

भागलपुर अंतीचक थाना क्षेत्र के परशुरामचक गांव में देर शाम 30 वर्षीय महिला चंपा का शव घर में फंदे से लटकता मिला। मृतिका महिला परशुरामचक के शंभू गोस्वामी की पत्नी चंपा देवी है वहीं इसकी सूचना अंतीचक थाना को दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर छानबीन कर रही है। मृतका का पति शंभू गोस्वामी पंजाब में प्राइवेट कंपनी में काम करता है।मृतिका पांच साल के बेटे व दो साल की बेटी के साथ आपनी ससुरार में रहती थी।

वहीं मृतका के परिजनों ने भसूर व गोतनी पर प्रताड़ित करने व हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुरकुरे के रैपर को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सुलह हो गई थी लेकिन कल फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और महिला को मार कर फंदे से लटका दिया गया।

वही बता दे कि परिवार के लिखित आवेदन पर और गांव वाले की मदद से जेठ और जेठानी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है पुलिस के द्वारा विधिवाद संबाद कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत भेजने की बात कही गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *