Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम से अयोध्या भेजा गया गंगा जल

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
20240113 123252 jpg

भागलपुर : अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा से जल कलश में भरकर अयोध्या धाम भेजा गया। जहां प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय गंगाजल का भी पूजन किया जाएगा।

इसे लेकर सुल्तानगंज से 15 रामभक्त रवाना हुए। रामलला आविर्भाव रथ यात्रा के आयोजक श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम के यात्रा संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे है।

यात्रा में अरुण कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, पप्पू साह, नामित कुमार, दयानंद मोदी सहित अन्य लोग गये है।