भागलपुर के अधिकारी परिवार संग पूजा करने पहुंचे बटेश्वर स्थान

Cruise bateshwarnathCruise bateshwarnath

भागलपुर जिले के आला अधिकारियों का जत्था अपने परिवारिक भ्रमण पर शनिवार को जलमार्ग से बाबा बटेश्वर स्थन पहुंचा। दिन के लगभग दो बजे क्रूज बटेश्वर गंगा घाट पर पहुंचा। जिसमें आयुक्त दिनेश कुमार, डीआइजी विवेकानंद, जिलाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार अपने परिवार के साथ बटेश्वर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

इसके बाद अघिकारियों का जत्था विक्रमशिला खुदाई स्थल पहुंचा। थोड़ी देर वहां रहने के बाद सभी अधिकारी एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस में भोजन कर भागलपुर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान कहलगांव के एसडीओ अशोक कुमार मंडल और एसडीपीओ शिवानंद सिंह कार्यपालक दंडाधिकारी चंदन कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। एक अधिकारी ने नाम नही छपने की शर्त पर बताया कि भागलपुर में चुनाव कार्य शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराने के बाद सभी अधिकारी राहत महसूस कर रहे थे। इसलिए एक साथ टूर का प्रोगाम बनाया गया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp