भागलपुर : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य विशिष्ट लोगों के लिए भेजने के लिए जर्दालू आम महेशी पंचायत स्थित मधुवन नर्सरी में सोमवार को तोड़कर संग्रहित किया गया। यहां से 18 वीं आम दिल्ली भेजा जा रहा है। मैंगोमैन अशोक चौधरी ने बताया कि आम की पैकिंग मंगलवार को अधिकारियों के देखरेख में की जाएगी। पैकिंग होने के बाद बुधवार को अधिकारियों के देखरेख में जर्दालू आम विक्रमशिला से दिल्ली भेजा जाएगा।
लगभग सौ क्विंटल से ज्यादा चुनिंदा जर्दालू आम तोड़ा गया है। जर्दालू आम की दो हजार पैकेट पैकिंग कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथि के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। पांच सौ पैकेट मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अन्य विशिष्ट लोगों के के लिए पटना भेजा जाएगा। एक कार्टन में 20 आम लगभग 4 किलो होंगे। अशोक चौधरी ने बताया कि सोमवार को सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक मधुवन पहुंच 15-16 जून को राजभवन में आयोजित आम के प्रदर्शनी में भेजे जाने वाले आम का अपने स्तर से जांच की। इस दौरान बीएचओ अभय कुमार मंडल इस दौरान उपस्थित थे।