भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मोजीलाल झा कॉलेज में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने कॉलेज के लेखपाल के कमरे के अलमारी में रखें एक बोतल इंपीरियल ब्लू ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिला था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस की कार्रवाई से कॉलेज परिसर में खलबली मच गई। पुलिस ने लेखपाल संजीव कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में लेखपाल संजीव कुमार झा का कहना है कि किसी ने मेरी अलमारी में लाकर विदेशी शराब रखा है।
चर्चा यह भी है कि कॉलेज के प्रिंसिपल एवं लेखपाल कॉलेज परिसर के बाहर अक्सर शराब पार्टी करते थे। पुलिस को इस बात की जानकारी किसी ने दिया जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल मनोज कुमार झा के अलमीरा से शराब बरामद किया है। इधर पुलिस में लेखपाल को हिरासत में लेकर नाथनगर थाना पहुंची है। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
आयशा के छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में अगर शिक्षक शराब पार्टी करते हैं तो काफी निंदनीय है वहीं उन्होंने लेखपाल पर कार्रवाई करने की मांग कही है, बिहार में शराबबंदी के सात वर्ष बीत गए लेकिन आज भी कॉलेज परिसर में लेखपाल के अलमारी में अगर शराब मिलता है तो घोर निंदनीय है