भागलपुर। भागलपुर रेंज में पदस्थापित कई इंस्पेक्टर डीएसपी में प्रोन्नत किए गए हैं। डीआईजी कार्यालय में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर अमर विश्वास, सुल्तानगंज थानेदार प्रियरंजन, भागलपुर और नवगछिया में रहे इंस्पेक्टर भारत भूषण, भागलपुर में पूर्व में पदस्थापित इशाकचक के थानेदार रहे इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव और मोजाहिदपुर के थानेदार रहे इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती डीएसपी में प्रोन्नत हुए हैं। इससे पहले भी भागलपुर में पदस्थापित रहे सुबोध कुमार, एसके सुधांशु और जेपी यादव को डीएसपी में प्रोन्नति मिली थी।