भागलपुर| कहलगांव में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि प्रति एक घंटा में दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ गंगा का जलस्तर बुधवार की शाम 6 बजे 30.78 मीटर पर पहुंचा गया। यह स्तर चेतावनी लेवल से 69 सेंटीमीटर ऊपर है। खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना है।
वहीं, गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ बटेश्वर स्थान से लेकर तौफील और अंठावन तथा रानीदियारा तक कृषि योग्य भूमि के कटाव की रफ्तार धीमी पड़ी है। वहीं, निचले इलाके में लगी फसलों में पानी प्रवेश करने लगा है। दियारा क्षेत्र के किसानों का परवल, मक्का आदि की फसलों में पानी घुस चुका है।