Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के कुख्यात रुपेश्वा ने कपड़ा व्यवसाई से लुटे 90 हजार

ByKumar Aditya

जुलाई 23, 2024
Crime news Murder 5

भागलपुर : मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर रेलवे फाटक के समीप नूरपुर चौक पर सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब नूरपुर के कुख्यात रुपेशवा यादव ने कपड़ा दुकानदार के दुकान में जबरन हथियार के दम पर घुसकर 90 हजार रुपये लूट लिए।

इतना ही नहीं रुपेशवा ने थाना पुलिस करने पर दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी है। इधर दुकानदार के साथ हुई लूटपाट के बाद दर्जनों दुकानदार और आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घटना की निंदा की। दुकानदार संजीव साह ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस छानबीन करे तो अपराधी की शिनाख्त हो सकती है। घटना की सूचना पाकर मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर जल्द कार्रवाई की बात कही।

बता दे कि कुछ महीने पहले नाथनगर स्टेशन के पास कुख्यात अपराधी मनुआ यादव और रूपेशवा ने दो छात्रों की बिना कसूर के गोली मारकर हत्या कर दी थी। डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि कुख्यात रूपेश यादव के भाई विकास यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।