भागलपुर में मंगलवार की देर शाम कोतवाली चौक के पास फल विक्रेता के साथ बदमाशों ने मारपीट की और ठेले को पलट दिया। घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उसी दौरान आस-पास के कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। तातारपुर के प्रभारी थानेदार इफ्तेखार खान ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।