भागलपुर : खरीक के मिरजाफरी गांव में रविवार को शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों उस्मानपुर के कामदेव मंडल (25 वर्ष) और मिरजाफरी के मो. समीउल्ला (22 वर्ष) की मौत हो गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गई।
मिरजाफरी के मो. शब्बीर अंसारी के घर में बने शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के लिए पहले कामदेव अंदर घुसा। वह बेहोश होकर टंकी के अंदर ही गिर गया। समीउल्ला उर्फ साजिद कामदेव को बचाने के लिए टंकी के अंदर घुसा और वह भी बेहोश होकर टंकी के फर्श पर गिर गया। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना की जानकारी खरीक पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी, जियाउल इस्लाम खां, सौरभ कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शौचालय के अंदर दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।