Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के चंपानाला पुल के पास बनेगा भव्य तोरणद्वार, तिरंगा लाइट भी लगेगी

Champanala bridge scaled

भागलपुर : शहर में प्रवेश करते समय चंपानाला पुल के पास नगर निगम की ओर से भव्य तोरण द्वार बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां एलईडी स्क्रीन और तिरंगा लाइट लगाने की भी संभावना है। बुधवार को डिप्टी मेयर समेत कुछ पार्षदों के साथ शहर के पश्चिमी इलाकों में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने इस बात का आश्वासन दिया।

मुंगेर, सुल्तानगंज समेत अन्य स्थानों से भागलपुर में प्रवेश करते समय शहर को खूबसूरत रूप में पेश करने के लिए चंपा नाला के पास नगर निगम की ओर से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। बुधवार को नगर आयुक्त ने डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन के साथ शहर के पश्चिमी क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर जब निरीक्षण किया तो इस दौरान मौजूद पार्षदों आदि की ओर से इस संबंध में चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने साथ मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों को नाथनगर थाना के पास मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने, आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने 400 फीट सड़क बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading