भागलपुर के जिला स्कूल मैदान में तीन दिवसीय नाइट टूर्नामेंट युवा कप का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मैच छत्रपति एवं लतीफी सिल्क क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन ला एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार , सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर युवा कप के आयोजक एवं नगर निगम वार्ड पार्षद नन्दिकेश शांडिल ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से तीन दिवसीय टुनामैंट का आयोजन किया गया है।
जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच देखने आने वाले दर्शकों का के लिए भी जैकपोट है, एक और खिलाड़ियों के लिए जहां आकर्षक इनाम है तो वहीं दर्शकों के लिए भी हर एक गेंद पर इनाम रखा गया है।
जिला स्कूल मैदान में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक दिखे।