भागलपुर:जीरोमाइल इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मनचले ने मां-बेटी की पिटाई कर दी। घटना 31 दिसंबर की सुबह की बताई जाती है। घायल पीड़िता और उसकी मां का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि मैं 31 दिसबंर की सुबह अपने घर पर थी। उसी समय एक युवक मुझसे छेड़खानी करने का प्रयास किया। मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। मैंने यह बात अपनी मां को बताया।
मां ने आरोपी युवक से शिकायत की तो वह उनके साथ भी मारपीट की। युवती ने बताया कि मामले में जीरोमाइल पुलिस से शिकायत की गई है। बता दें कि इन दिनों छेड़खानी की घटना बढ़ गई है।