भागलपुर : बिहार सरकार टीएनबी कॉलेज के विकास के लिए कई जरूरी कार्य कर रही है। इस कॉलेज के ऐतिहासिक मायने को देखते हुए विकास का खाका तैयार किया गया है। इसके तहत कॉलेज में शिक्षा विभाग द्वारा इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इस पर करीब 5 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए शिक्षा विभाग की टीम ने कॉलेज का स्थल निरीक्षण पूरा कर लिया है। कॉलेज द्वारा इसके लिए एनओसी जारी कर दी गई है। अब राशि जारी होने के बाद कार्य शुरू होगा। यह भवन टीएनबी कॉलेज के बीसीए भवन के समीप बनेगा।
कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय ने कहा कि आईसीटी भवन के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। अब शिक्षा विभाग द्वारा इसका काम शुरू करना है।