Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, कई योजनाओं के अधूरे कार्य जल्द होंगे दुरुस्त

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2023
20231114 174346

जल्द भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों के तालाब का होगा जीर्णोद्धार, कई योजनाओं के अधूरे कार्य जल्द होंगे दुरुस्त

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ की कई बिंदुओं पर बैठक

भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आज भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक बैठक आयोजित की गई ,इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य योजनाओं को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता की गई, कोई जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाए साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत तालाब पोखर के जीर्णोद्धार के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की ,कहलगांव सबौर सनहौला गोराडीह सुल्तानगंज खरीफ नारायणपुर नवगछिया रंगरा जैसे क्षेत्रों में भी तालाब पोखर का जीरणोधार कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को भी चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण अति शीघ्र दुरुस्त करने की बात कही ,बैठक में उप विकास आयुक्त सहायक समाहर्ता अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *