Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के दो प्रतिष्ठानों में की गई छापेमारी

ByKumar Aditya

फरवरी 3, 2024
images 2024 02 03T140819.114

टैक्स चोरी के खिलाफ शुक्रवार को राज्यकर विभाग की तीनों टीम ने भागलपुर और मुंगेर के तीन प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर आवश्यक कागजात जब्त की। टीम के अधिकारियों ने ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की थी। भागलपुर में ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान में छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। जबकि ऑटोमोबाइल फार्म में छापेमारी के बाद मिली गड़बड़ी के बाद माल जब्त कर उसे सील कर दिया।

गुरुवार को राज्य कर (स्टेट जीएसटी) की तीन टीमों ने भागलपुर की एक टेक्सटाइल और एक ऑटोमोबाइल फर्म पर छापेमारी की। जिसमें टैक्स की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। राज्यकर के संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार और मिनी ने बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सील की कार्रवाई की गयी है।