टैक्स चोरी के खिलाफ शुक्रवार को राज्यकर विभाग की तीनों टीम ने भागलपुर और मुंगेर के तीन प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर आवश्यक कागजात जब्त की। टीम के अधिकारियों ने ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की थी। भागलपुर में ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान में छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। जबकि ऑटोमोबाइल फार्म में छापेमारी के बाद मिली गड़बड़ी के बाद माल जब्त कर उसे सील कर दिया।
गुरुवार को राज्य कर (स्टेट जीएसटी) की तीन टीमों ने भागलपुर की एक टेक्सटाइल और एक ऑटोमोबाइल फर्म पर छापेमारी की। जिसमें टैक्स की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। राज्यकर के संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार और मिनी ने बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सील की कार्रवाई की गयी है।