Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के नयाचक मखना में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का होगा आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 28, 2023
20231228 065755 jpg

भागलपुर के जगदीशपुर बलुआचक अंतर्गत नया चक मखना में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ 27 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बृहद पैमाने पर गांव के लोगों ने कई बिंदुओं पर बैठक की।

वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबों को कार्य भी बांटा गया है। इस कथा में कथा वाचक वृंदावन के स्वामी अनंताचार्य महाराज श्री धाम वृंदावन उत्तर प्रदेश से पधार रहे हैं।

7 दिनों तक भक्ति रसपान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी मूलभूत सुविधा कैसे तैयार की जाए। इसको लेकर  बैठक की गई है। बैठक में गांव के दर्जनों विशिष्ट लोग मौजूद थे।