नवगछिया वार्ड संख्या 27 निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल की पत्नी पूनम कुमारी बुधवार को अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गई। पूनम ने पति विनोद कुमार मंडल, सास, ससुर सहित ससुरालवालों पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया।
पूनम का कहना है कि उसने पूर्व में थाना सहित नवगछिया एसपी व जिला अधिकारी भागलपुर को आवेदन दिया था लेकिन न्याय नहीं मिला। पूनम का कहना है कि पति व ससुराल वाले भोजन और खर्च नहीं देते हैं। नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने उसे आश्वासन देकर घर भेजा। इस संबंध में विनोद कुमार मंडल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा।