Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के नवगछिया में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़ कंप

ByKumar Aditya

दिसम्बर 30, 2023
Screenshot 20231230 072943 WhatsApp jpg

भागलपुर:नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव के काली मंदिर के पास गड्ढे में झाड़ियों के बीच मिट्टी में दबा नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल पर लोगों की नजर तब गई जब कुत्ते झाड़ियों के बीच से हड्डियों को खींच रहे थे, स्थानीय लोगों ने मानव कंकाल मिलने की सूचना बिहपुर पुलिस को दी।

बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बलों के साथ भ्रमरपुर पहुंचे और कंकाल को बरामद कर लियाइस मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इसका डीएनए टेस्ट कराया जायेगा, वही है फसल की टीम भी इस पर जांच कर रही है जल्द सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।