कार मालिक व ड्राइवर पर किया केस। नाथनगर में कार बैक करने के दौरान उससे कुचलकर संजय साह की मौत मामले में मृतक की पत्नी भारती देवी ने नाथनगर थाना में कार और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराई है।
नाथनगर थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया की मृतक के परिजन ने लिखित शिकायत की है। कार मालिक की पहचान कर कारवाई की जाएगी।