Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के नाथनगर में तीन व्यवसायियों को अपराधी ने दी धमकी

ByKumar Aditya

जुलाई 21, 2024
20240721 111320 scaled

भागलपुर : रेलवे स्टेशन नाथनगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बीते छह महीने पहले दो छात्र कुंडीटोला निवासी प्रिंस कुमार और नूरपुर साहटोला निवासी शेखर कुमार की हत्या गोली मारकर इलाके के कुख्यात मनुआ यादव और रूपेशवा यादव ने कर दी थी। गोलीबारी बहुत मामूली बात को लेकर हुई थी।

इस कांड में पुलिस ने राघोपुर टीकर गांव मनुआ यादव को बीते फरवरी माह में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दिया था। लेकिन रूपेशवा यादव को अबतक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। रूपेशवा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अबतक चुनौती बनी हुई है। हाल के एक सप्ताह से रूपेशवा का आतंक एक बार फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है। उसकी एक हथियार और भारी मात्रा में गोली के साथ फोटो इलाके में वायरल हुई है। जिससे पूरे नाथनगर के व्यवसायी के बीच हड़कंप मच गया है। हालांकि vob इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक तीन बड़े कारोबारियों को इनदिनों धमकी भी मिली है। मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि अपराधी रूपेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।