नगर निगम ने अपनी आय के साधन बढ़ाने के लिए शहर के पांच इलाकों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की है। इसी योजना के तहत नगर निगम नाथनगर के अडगड़ा इलाके में ऐसा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाएगा, जिसमें नगर निगम का जोनल कार्यालय भी होगा। नगर निगम की ओर से अधिकृत आर्किटेक्ट ने इसको तैयार किया है। इसके निर्माण पर करीब छह करोड़ की लागत आएगी।
अभी तक नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन होल्डिंग टैक्स ही है। इसके अलावा निगम को होर्डिंग, मोबाइल टावर, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा स्वीकृति आदि मदों से आय की प्राप्ति होती है। ऐसे में नगर निगम की ओर से अपनी आय के साधन बढ़ाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और विवाह भवन बनाने की योजना तैयार की गई है। नगर निगम बोर्ड ने भी इसके लिए स्वीकृति दे दी है।
तीन मंजिला होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत मानिक सरकार चौक के नजदीक, सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में, नाथनगर में कांजी हाउस में, मंसूरगंज नया बाजार चौक और नाथनगर में खाली करायी गयी अड़गड़ा जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है। फिलहाल नगर निगम की ओर से नाथनगर और मंसूरगंज में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए कवायद चल रही है। इसके तहत नाथनगर में बनने वाले कॉम्प्लेक्स के लिए पूर्णिया के एक आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन तैयार किया गया है। करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स तीन मंजिला होगा।
नगर निगम की ओर से नाथनगर में बनने वाले मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसके निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये की लागत आएगी।
-पंकज कुमार, अकाउंटेंट, नगर निगम