Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के पीरपैंती में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

ByKumar Aditya

मई 7, 2024
Arrest

एसडीपीओ कहलगांव 2 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार की देर रात्रि बाखरपुर दियारा स्थित विजय शंकर मिश्रा के घर हथियार एवं गोली रखे जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 12 बोर का 1 एक नाली बंदूक, 12 बोर का 25 गोली और 2 चाकू भी बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में एसडीपीओ 2 ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश इससे पूर्व मिर्जाचौकी झारखंड में भी 8 वर्ष पूर्व पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने हथियार, गोली, चाकू रखने के बारे में पुलिस को बताया कि हमारी जान को खतरा है। पारिवारिक विवाद के कारण वह हथियार रखता है।