भागलपुर के पीरपैंती में खनन विभाग की टीम पर हमला, 8 ट्रैक्टर छुड़ा ले गये

20240106 114447

भागलपुर : पीरपैंती में शुक्रवार को अवैध तरीक से पत्थरों की लोडिंग की जांच करने पहुंचे खनन विभाग के पदाधिकारियों पर पत्थरों से हमला किया गया। इस दौरान हमलावरों ने जब्त किए गए आठ ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया। घटना के बाद जान बचाकर थाना लौटे पदाधिकारियों ने थानेदार और कहलगांव एसडीपीओ को सारी जानकारी दी। देर शाम एसडीपीओ शिवानंद सिंह व एसडीओ पीरपैंती थाना पहुंचे। एसडीपीओ ने घटना में चिह्नित संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।

अफसरों से हाथापायी भी की: खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान के नेतृत्व में खान निरीक्षक संतोष कुमार झा और महेश मुनि ने जांच के दौरान ओवरलोड आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया और जब्ती सूची बनाकर थाने को दी। संतोष झा ने बताया कि लक्ष्मीपुर-मकरनपुर के बीच प्लांट में जब्त ट्रैक्टरों को लगाकर जब वे लोग सड़क पर आए तो साधु मठिया के पास एक चारपहिया वाहन ने ओवरटेक कर रुकवाया और गालीगलौज व हाथापाई करने लगे। उसके पीछे पांच-छह बाइक पर आए युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिस ट्रैक्टर को लेकर हमलावर भाग गए, उस पर सीजर के मुताबिक फिर एफआईआर कराई जाएगी।

पत्थरबाजी में अमरनाथ नामक युवक का सिर फट गया है। उसने पत्थरबाजी में जख्मी होने की बात कही। वह तो अपनी बेटी को लाने महादेवगंज जा रहा था। उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.