राजेश वर्मा का लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा
भागलपुर. भागलपुर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को भेज दिया है. राजेश वर्मा ने कहा कि वो पार्टी में बने रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नीति व सिद्धांतों को आगे बढ़ाते रहेंगे. वहीं राजेश वर्मा के इस्तीफा दिये जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि राजेश वर्मा ने इस्तीफा भेज दिया है. लेकिन अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक जिलाध्यक्ष वही बने रहेंगे.