भागलपुर के बरहपुरा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध

20240109 133558

भागलपुर:बरहपुरा में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। तीन-चार बार प्रयास के बावजूद बरहपुरा में प्रीपेड नहीं लगाया जा सका। सोमवार को बरहपुरा इदगाह परिसर में लोगों ने बैठक की।

इस दौरान विद्युत विभाग की व्यवस्था पर विस्तार से चर्च की। लोगों का कहना है कि डिजिटल मीटर से उन्हें सुविधा है कि दो-तीन माह यदि बिल का भुगतान नहीं किया, तो लेट फाइन के साथ बाद में जमा किया जा सकता है। सभी को रिचार्ज करना नहीं आता है। रिचार्ज कराने पर बिजली की कितनी खपत हो रही इसका उपभोक्ताओं को पता ही नहीं चल पाता है। प्रीपेड मीटर की समस्या यह है कि रिचार्ज खत्म होने पर तुरंत बिजली काट दी जाती है, लेकिन रिचार्ज कराने के छह-सात घंटे या इससे अधिक समय बिजली आने में लगने की शिकायत मिल रही है। कभी कभी तो 48 घंटे भी लग जा रहा है।

बैठक में बरहपुरा कमेटी के सचिव शमीम मल्लिक, सहायक सचिव इम्तियाज उर्फ लालू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.