भागलपुर के बरारी से लापता नाबालिग पटना से बरामद

images 68 1

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया है। उसको भगाने वाले आरोपी लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है। लड़की के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की। पता चला कि उसे उस लड़के के साथ देखा गया जो पहले उनके ही मकान में किराए पर रहता था । उसके चाल चलन को देखकर उससे जबरन मकान खाली करवाया था।

उन्होंने बताया है कि जब वे पत्नी के साथ उक्त लड़के के घर गए तो वह वहां पर नहीं था। उसके माता-पिता ने अभद्र व्यवहार किया। पिता ने बिहपुर भ्रमरपुर के लड़के पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। कहा कि जब उसके परिजनों से जानकारी लेने पहुंचे तो उन्होंने वहां से तुरंत चले जाने को कहा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.