Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के बासुकीनाथ का बिहार रणजी टीम में चयन

ByKumar Aditya

जनवरी 18, 2024
20240118 125649 jpg

भागलपुर : जिला के क्रिकेट खिलाड़ी बासुकीनाथ ने नये साल 2024 में भागलपुर जिले का मान बढ़ाया है। बासुकी का चयन बिहार की रणजी टीम के लिए हुआ है। 19 जनवरी से मेरठ के विक्टोरिया पार्क मैदान पर रणजी ट्रॉफी में बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला होना है।

कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि बासुकीनाथ के लगातार अच्छे प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर थी। जोगसर थाना अंतर्गत बोस पार्क मोहल्ला निवासी बासुकीनाथ की कप्तानी में भागलपुर ने तीन बार हेमन ट्रॉफी जीता है।

बासुकी ने अपने चयन का श्रेय अपनी माता अनिता देवी मिश्रा और पिता डॉ. युधिष्ठिर मिश्रा को दिया है। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, अमरेश कुमार उर्फ ललन दा, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. जयशंकर ठाकुर, मो. फारुख आजम, मो. मेहताब मेंहदी आदि ने बासुकीनाथ को बधाई और शुभकामनाएं दी है।