भागलपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी सुरेंद्र कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें जितेंद्र पाडेय व अभिनव कुमार सिंह समेत अन्य को आरोपी बनाया है।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने मामले की जांच का जिम्मा एसआई मुकेश कुमार को सौंपा है। आरोप में कहा गया है कि दोनों आरोपितों एग्रीकल्चर बाईट टेक्नोलाजी नाम के एक फर्म से जुड़े हैं। आरोपित 28 फरवरी को आकर आर्गेनिक खाद एजेंसी लेने की बात कही। इस संदर्भ में कुछ कागजात भी दिखाया। इसमें कंपनी का हेड आफिस इंदौर व शाखा कार्यालय बरारी उल्लेखित था। बातों में प्रभावित कर खाद स्टाकिस्ट स्वीकृति फार्म भरवाया और लाभ के बारे में बताया।
सुरक्षा राशि के रूप में स्टाकिस्ट के खाता पर फोन पे से 40 हजार रुपये व 11 हजार रुपये कंपनी के नाम पर पेमेंट करवाया। इस दौरान मुझे एक छायाप्रति उपलब्ध कराया। बताया कि हेड आफिस से स्वीकृति पर आगे की कार्रवाई होगी। कुछ दिन इंतजार के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और फोन बंद कर दिया। पता किया तो कंपनी का का कार्यालय बंद हो चुका है।