Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के बिहपुर में तीन जुलाई से शुरू होगा उर्स

ByKumar Aditya

जून 29, 2024
Bihpur urs jpeg

भागलपुर के बिहपुर में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक खानकाह-ए-मोहब्बतिया, बिहपुर में तीन जुलाई से शुरू होगा।

खानकाह के सज्जादानशीं अली कौनैन खां फरीदी और नायव सज्जादानशीं मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने शुक्रवार को बताया कि तीन जुलाई को सुबह में कुरानखानी व शाम में मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जाएगा।

इसके बाद जलसा व खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा।