भागलपुर : इशाकचक इलाके के भीखनपुर मोहल्ले में एक आभूषण दुकानदार के घर चोरी हो गई। घटना रविवार रात नौ बजे की है। आभूषण दुकानदार आनंद कुमार परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। घर में सिर्फ उनकी मां है। रात खटपट होने पर जब मां कमरे में गई तो एक युवती तेजी से निकल कर भाग गई। बताया जाता है कि कमरे में अलमारी से भारी मात्रा में आभूषण चोरी की गई है। परिजनों के बयान पर इशाकचक थाने में केस दर्ज किया जाएगा।
भागलपुर के भीखनपुर में ज्वेलर के घर से आभूषण की चोरी


Related Post
Recent Posts