Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के भोलानाथ फ्लाईओवर पाइलिंग का काम दूसरे दिन भी बाधित

ByKumar Aditya

दिसम्बर 27, 2023
20231227 103915 jpg

पिलर संख्या चार का पाइलिंग करने के दौरान जलापूर्ति पाइप कटने से पानी भराव के साथ ही मेट मशीन खराब होने से भोलानाथ फ्लाई ओवर के पिलर के पाइलिंग का काम दूसरे दिन मंगलवार को भी ठप रहा। ऐसी स्थिति में होली तक इशाकचक पासीटोला में सभी आठ पिलरों का काम पूरा होने की उम्मीद कम है। इसलिए कि सात दिन पहले ही पाया संख्या पांच के पाइलिंग के दौरान ही मेट मशीन का वायर टूट गया था। इसके टूटने से बड़ा हादसा टल गया था, लेकिन पाइलिंग का काम बाधित हो गया था।

FB IMG 1703653717829

शीतला स्थान चौक से भीखनपुर तक बन रहे 1392 मीटर लंबे भोलानाथ फ्लाईओवर के लिए निर्माण एजेंसी ने बौंसी पुल से भोलानाथ पुल के बीच ड्रेनेज बनाने के लिए मापी शुरू करा दी है। शीतला स्थान से बौंसी पुल के पास सात नंबर पिलर के पास तक बाईं तरफ ड्रेनेज का काम पूरा करा लिया गया है।