भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में महिला के साथ गार्ड ने किया अभद्र व्यवहार, जमकर हुआ हंगामा
भागलपुर:जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के ओपीडी में चिट्ठा कटाने पहुंची महिला के साथ अस्पताल के गार्ड के द्वारा लाइन ठीक करवाने के दौरान मारपीट की गई। इसके बाद अस्पताल में मरीज का उपचार करने पहुंची महिलाएं अक्रोशित हो गई और जमकर हंगामा किया।
भागलपुर के मायागंज … https://t.co/8fQCQxbWjI pic.twitter.com/Fieb6iptiZ
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 21, 2023
वही मारपीट करने वाले गार्ड को भी पकड़ी लेकिन गार्ड के द्वारा किसी प्रकार से महिलाओं के चंगुल से छूटकर वहां से फरार हो गया। वहीं महिलाएं गार्ड के इस व्यवहार से काफी आक्रोशित देखी गई, और घंटे भर तक ओपीडी के चिट्ठा काटने वाले जगह पर हंगामा किया। महिलाओं का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के द्वारा जहां महिलाओं की लाइन लगती है वहां महिला गार्ड ना देकर पुरुष गार्ड दे दिया गया है।
जिससे रोज महिलाओं की तकरार होते रहती है। वही इसको लेकर अस्पताल प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं कर्मचारियों के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाएं शांत हुई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.