मायागंज अस्पताल परिसर में पावर सब ग्रीड बन सकता है। इसको लेकर जमीन की तलाश लगभग पूरी हो गई है। विद्युत संचरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल से की है। पूरे शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पिछले कई महीने से जमीन की तलाश चल रही है।
कार्यपालक अभियंता ने प्रिंसिपल को कहा कि स्वास्थ्य विभाग परिसर में हथिया नाला करीब 5 एकड़ का है। इस स्थल का एनओसी दिया जाए ताकि वैकल्पिक ग्रीड का निर्माण कराया जा सके। पत्र में कहा गया कि वैकल्पिक ग्रीड चालू होने के बाद मायागंज, मेडिकल कॉलेज, बरारी, सिविल सर्जन, जेल, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर, इंजीनियरिंग कॉलेज पावर सब स्टेशन का निर्बाध बिजली की सुविधा मिल सकेगी।