भागलपुर जिले के लोगों के लिए कई वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार को अगरतला से आनंद विहार तक जाने वाली 20501 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने नए रूट के लिए शाम 3.10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पहले कटिहार-बरौनी के रास्ते आनंद विहार तक जाती थी।
नए रूट के लिए अगरतला से तेजस राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भागलपुर के लोगों को राजधानी दिल्ली का सफर केवल 16 घंटे 20 मिनट में कराएगी। भागलपुर क्षेत्र के लोगों के लिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने से समय की भी बचत होगी। अबतक दिल्ली के लिए समय के हिसाब से आदर्श ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस मानी जाती थी। जो भागलपुर से दिल्ली तक के सफर में करीब 19 घंटे 20 मिनट का समय लेती थी। जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस 19 घंटे 5 मिनट का समय लेती है।
इसके अलावा भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस करीब 29 घंटे 18 मिनट, मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस 25 घंटे 34 मिनट और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस करीब 21 घंटे 15 मिनट का समय दिल्ली के लिए लेती है।
हालांकि यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से हर मंगलवार को भागलपुर से खुलेगी।