भागलपुर के रास्ते गोमतीनगर के लिए शुरू होगा नई ट्रेन का परिचालन, अयोध्या जाने में होगी आसानी
भागलपुर होते हुए गोमतीनगर तक नई ट्रेन शुरू होगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। ट्रेन गोमतीनगर-गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस की सेवा साप्ताहिक रूप में रेल यात्रियों को मिलेगी। इससे भागलपुर क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
ट्रेन को शुरू करने से संबंधित पत्र संबंधित जोन और डिवीजनों को रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने सोमवार को जारी किया है। यह ट्रेन गोमतीनगर से शुक्रवार और गोड्डा से हर शनिवार को खुलेगी। यह ट्रेन बाराबंकी, बुरहवल, गोंडा, मनकपुर, बस्ती, खलीलबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट और हंसडीहा स्टेशनों पर रूकने के बाद गोड्डा पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश के लिए सीधी ट्रेन सेवा की काफी समय से मांग थी। यह ट्रेन नार्थन रेलवे जोन, नार्थ ईस्टर्न रेलवे जोन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन और ईस्टर्न रेलवे जोन के अलग-अलग डिवीजनों के स्टेशन से गुजरेगी।
गोड्डा-गोमतीनगर ट्रेन से अयोध्या जाना भी होगा आसान
भागलपुर। भागलपुर होते गोमतीनगर के लिए शुरू होने जा रही ट्रेन से अयोध्या जाना भी आसान होगा। क्योंकि यह ट्रेन भागलपुर से मुंगेर, बेगूसराय, हाजीपुर, सीवान, गोरखपुर, बसस्ती के रास्ते मनकपुर होते गुजरेगी। मनकपुर स्टेशन पर भी इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा। वहां से अयोध्या की दूरी महज 33 किमी होगी। मसलन मनकपुर उतरकर लोग 30-40 मिनट में अयोध्या पहुंच सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.