15 जनवरी 2024 से नए रूट बदलकर जमालपुर-भागलपुर रास्ते चलने वाली अगरतला आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया है।
अगरतला से आनंदविहार के बीच कुल 17 स्टेशनों पर ठहराव तय किया गया है। ट्रेन आगामी 16 जनवरी को जमालपुर, भागलपुर, किऊल और पटना के रास्ते सप्ताह में एक दिन ही गुजरेगी। ट्रेन 20502 आनंदविहार अगरतला तेजस राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस हर बुधवार को आनंदविहार से शाम 7.50 बजे खुलेगी।
कानपुर रात 12.35 बजे, पंडित दीनदयाल सुबह दूसरे दिन 4.42 बजे, पटना सुबह 7.55 बजे, जमालपुर 11.35 बजे, जमालपुर शाम 7.25 बजे, पटना रात 10.10 बजे पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद ट्रेन पंडित दीनदयाल रात 1.25 बजे, कानपूर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।