भागलपुर के रास्ते 30 जून तक उधना के लिए चलेगी समर स्पेशल

Special trainSpecial train

मालदा टाउन से उधना जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक होगा। मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए उधना जाने वाली 03417 मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलेगी। मालदा से यह ट्रेन 12 मई से 30 जून के बीच प्रत्येक रविवार को खुलेगी।

Summer Special TrainSummer Special Train

यह ट्रेन भागलपुर में शाम 3.35 बजे पहुंचेगी और 3.45 बजे खुलेगी। यह तीसरे दिन रात 12.45 बजे उधना पहुंचेगी। जबकि उधना से भागलपुर होते हुए मालदा टाउन तक जाने वाली 03418 उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल 14 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन मालदा टाउन तड़के 2.55 बजे भागलपुर होते हुए पहुंचेगी।

TrainTrain

इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास कोच की व्यवस्था होगी। यह ट्रेन मालदा टाउन से खुलने के बाद न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp