भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में हो रही है पटाखों की बिक्री

20231111 142653

दिवाली पर ग्रीन पटाखा बेचने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में 18 जगहों पर फुटकर पटाखा विक्रेताओं को अस्थायी लाइसेंस शुक्रवार को दिया। ये लाइसेंस सुरक्षा की शर्त के साथ हलफनामा लेकर दिए गए। सुबह 10 बजे से ही लोग पटाखे का लाइसेंस लेने के लिए एसडीओ कार्यालय के बाहर जुटने लगे थे। आवेदकों से बीटीसी फार्म, हलफनामा लेकर आवेदन मांगे गये। एक-एक आवेदन की जांच करने के बाद लाइसेंस दिया गया। जिस जगह पर पटाखे बेचे जाएंगे, उस जगह आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम लाइसेंसधारी को करने होंगे। 125 डेसीबल से ज्यादा के आवाज वाले पटाखों की बिक्री नहीं करेंगे। आवेदकों को सिर्फ ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति दी गई है। अग्निशमन दल को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है। पटाखे खुले मैदान व आबादी से दूर ही बिकेंगे।

शहरी क्षेत्र

• लाजपत पार्क मैदान

• बरारी इमली गाछ मैदान

• अलीगंज महेशपुर मवि मैदान

ग्रामीण क्षेत्र

गोराडीह

विशनपुर जीछो में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन

• ब्लॉक कार्यालय के पास वाले मैदान सबौर

हाईस्कूल मैदान

• बरारी हाईस्कूल मैदान शाहकुंड

. पुराने खेरही मैदान

• रामपुरडीह मैदान

सुल्तानगंज

• सरकारी बस स्टैंड के पास मैदान

• अकबरनगर मैदान

• धांधी बेलारी रेन सेंटर परिसर

नाथनगर

बहादुर गोड्डी पोखर के पास मैदान

• बायपास के पास निर्माणाधीन अस्पताल परिसर

• महाशय ड्योढ़ी मैदान

जगदीशपुर

खिरीबांध मैदान

. दुर्गा स्थान मैदान

अम्बे पोखर के पास मैदान

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.