भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। साल के अंत तक तिलकामांझी में सीएनजी पंप खोला जाएगा। तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम की 3600 वर्ग मीटर जमीन पर सीएनजी पंप खोलने के लिए इंडियन ऑयल के स्थानीय कार्यालय ने क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर-दिसंबर तक पंप चालू हो जाएगा। प्रस्ताव तैयार करने से पहले बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से जमीन उपलब्ध कराने को लेकर बात हो चुकी है। इस पंप की टैंक क्षमता 750 किलोग्राम होगी। तिलकामांझी में खुलने वाला पंप 3 मशीनों के साथ 6 नोजल का होगा। इससे एक साथ 6 वाहनों में गैस भरी जा सकती है। जिले में अभी दो जगहों पर सीएनजी पंप हैं। दो माह पहले ही अकबरनगर में 500 केजी क्षमता और भागलपुर बाईपास पर चौधरीडीह के पास 750 केजी क्षमता वाला पंच चालू हुआ है।
फरवरी में जिले का तीसरा सीएनजी पंप बिहपुर थाने के पास शुरू होगा। चौथा सीएनजी पंप नवगछिया में खुलेगा। इसकी फाइल डीटीओ कार्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अटकी हुई है। जिले में दो सीएजी पंप तो चालू हो गए, लेकिन जो वाहन पेट्रोल से चलते हैं उनके वाहन मालिक किट लगाने के लिए शहर में पंप से लेकर डीटीओ कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे हैं।
लेकिन सीएनजी किट कहां फिट होगी इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। क्योंकि शहर में किसी जगह पुरानी गाड़ियों में किट फिटिंग की सुविधा नहीं है। इसके लिए लोगों को बेगूसराय और पटना जाना पड़ रहा है। इससे लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है।
तिलकामांझी में सीएनजी पंप खोलने का प्रस्ताव निर्माण कार्यालय को दिया गया है। मंजूरी के बाद यह जिले का 5वां पंप होगा। किट फिटिंग की सुविधा नहीं होने से दिक्कत हो रही है।
– आभाष अग्रवाल, सहायक प्रबंधक, इंडियन ऑयल