Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के लोदीपुर में हुई अनोखी शादी.. चट मंगनी पट ब्याह बाईक पर विदा हूई दुल्हन

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Screenshot 20240717 163126 WhatsApp scaled

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर महादेव स्थान में आज अनोखी शादी देखने को मिली है। लोदीपुर गांव निवासी अजीत ठाकुर की सुपुत्री सोनी कुमारी के साथ मुंदीचक वासी अशोक यादव के पुत्र अजय कुमार के साथ बसंतपुर महादेव मंदिर में शादी हुई है। पूर्व से कई महीनों से दोनों प्रेमी युगल में प्रेम प्रसंग चल रहा था परन्तु वधु पक्ष से सभी सहमत थे लेकिन वर पक्ष से कोई शादी को लेकर अनभिज्ञ थे।

लेकिन प्रेम प्रसंग इतनी प्रगाढ़ थी कि दुल्हा बाबू ने अपनी प्रेमिका को सहर्ष स्वीकार कर लिया। परंतु वर पक्ष से उसकी माताजी और छोटे भाई आग उगलते नजर आए।इस मौके पर लोदीपुर पंचायत के सरपंच स्वीटी कुमारी ने अपने समक्ष विधि-विधान से शादी संपन्न कराया। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुमित कुमार व रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोनों प्रेमी युगल की शादी अपने समक्ष संपन्न कराई।

Screenshot 20240717 163027 WhatsApp scaled

हालांकि अभी तक वर पक्ष के लोग काफी आक्रोश में है लेकिन प्रेम इतनी प्रगाढ़ कि दुल्हा बाबू अपनी वधु को मोटरसाइकिल में लेकर विदा हो गया।इस मौके पर मुंदीचक से वार्ड पार्षद अमित कुमार टिंकल व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।वहीं मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि लिखित रूप में दोनों पक्षों से आवेदन दी गई है। आगे किसी भी तरह की कोई बात सामने आयेगी तो उसपर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।