सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर साहेब कोठी बहियार में शनिवार सुबह अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि शव बहुत दिनों का लग रहा है। कहीं से हत्या कर शव को यहां फेंकने की आशंका है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई के बयान पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज सुल्तानगंज। तिलकपुर से शुक्रवार को जख्मी हालत में गिरफ्तार बदमाश अनीश कुमार नसोपुर के विरुद्ध थाने के एएसआई योगेन्द्र चौधरी द्वारा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोपी के पास से पांच खोखा दो जिंदा गोली एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी मामले में तिलकपुर की बिमली देवी पति कमलेश्वर यादव ने रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है।